*भोपाल। मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान से भेंट कर मध्यप्रदेश में भाजपा की एतिहासिक विजय की बधाई और शुभकामनाएं दी। श्री सिंह ने मुख्यमंत्री को मिठाई खिलाई।*
भोपाल। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के प्रभावी नेतृत्व को मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली महाविजय का सूत्रधार बताते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के नेतृत्व में मध्यप्रदेश केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सबसे अग्रणी राज्य रहा है।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी हम सभी के प्रेरणास्रोत और आदर्श हैं। उनसे हम सभी कार्यकर्ताओं को सेवा, सुशासन, विकास के लिए मार्गदर्शन मिलता है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने संसद व विधानसभाओं में महिला आरक्षण के लिए एतिहासिक काम किया है और मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने महिला सशक्तिकरण के लिए अथक परिश्रम किया है। मुख्यमंत्री श्री चौहान की लाडली बहना योजना सर्वाधिक लोकप्रिय योजना साबित हुई जिसके चलते 75 प्रतिशत महिलाओं ने भाजपा को समर्थन दिया है।