*बहनों को भाजपा सरकार ने ही आगे बढ़ाया है - मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह*





*बहनों को भाजपा सरकार ने ही आगे बढ़ाया है - मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह*


*तीन वार्डों की नुक्कड़ सभा में संबोधन*


*खुरई।* मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने भगतसिंह, संत कंवरराम और नेता जी सुभाष चन्द्र बोस वार्डों की संयुक्त नुक्कड़ सभा में बड़ी संख्या में उपस्थित बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि अब जो अगला चुनाव होगा उसमें 33 प्रतिशत सीटों पर महिलाएं ही चुनाव लड़ेंगी। भाजपा की सरकार ने लोकसभा और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण का कानून पास किया है। नगरीय निकाय और पंचायतों में 50 प्रतिशत सीटें पहले ही महिलाओं को आरक्षित हैं। खुरई में कानून व्यवस्था को सख्ती के साथ चौकस किया है, यहां महिलाओं के साथ कोई अभद्रता नहीं कर सकता। 


मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्वसहायता समूहों के माध्यम से बहनों को लखपति बहना बनाने के संकल्प पर भाजपा सरकार काम करेगी। स्वसहायता समूहों को 2 प्रतिशत की ब्याज राशि पर व्यवसाय के लिए ऋण दिया जाता है जिसके अनेक बहनें सफल व्यवसाई बन कर आई हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना का लाभ बहनों को ही है। प्रधानमंत्री आवास भी बहनों के नाम होता है ताकि उनके अधिकार की सुरक्षा रहे। मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि खुरई में 65 हजार लाडली बहनें हैं और आयुष्मान उपचार योजना के 93000 कार्ड बन चुके हैं। खुरई में ही 13 हजार पीएम आवास हैं। नि: शुल्क पट्टे दिए गए हैं। उज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर का रिफिल 450 रुपए में दिया जा रहा है।