*अंडेला में बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय सम्मेलन हुआ*

 



*भाजपा ने जनजातीय समाज को समृध्दि व सम्मान दिया, कांग्रेस ने जनजातीय नायकों को उपेक्षित रखा- मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह*


*अंडेला में बिरसा मुंडा जयंती पर जनजातीय सम्मेलन हुआ*


*अंडेला, मालथौन।* भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने आदिवासी समाज का कल्याण करने के साथ सम्मान भी बढ़ाया है। आज देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की विद्वान महिला श्रीमती द्रौपदी मुर्मू जी आसीन हैं, मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद पर गुजरात की आदिवासी समाज के श्री मंगुभाई पटेल आसीन हैं। यह बात भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह ने यहां गौधाम के समीप बिरसा मुंडा जयंती पर आयोजित जनजातीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि आदिवासी समाज के नायकों और महापुरुष जिस सम्मान के अधिकारी थे वह उन्हें कांग्रेस ने अपने 65 साल के शासनकाल में नहीं दिया। 


मंत्री श्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आज अमर शहीद बिरसा मुंडा की जयंती है जिन्होंने देश की आजादी के लिए वीरतापूर्वक लड़ाई लड़ी। भगवान बिरसा मुंडा, टांट्या मामा, शहीद शंकरशाह व रघुनाथ शाह, भोपाल की रानी कमलापति यहां तक कि माता शबरी, जो हमारी आदिवासी संस्कृति के महापुरुष हैं उन्हें इतिहास में उचित स्थान नहीं मिला क्योंकि इतिहास लेखन का काम 65 सालों तक कांग्रेस सरकार के पास रहा है। जब प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी बने तब उन्होंने आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान क्षेत्रीय इतिहास के नायकों का इतिहास लेखन कराया और आदिवासी समाज को समुचित अधिकार व सम्मान देना प्रारंभ किया। प्रधानमंत्री ने भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का नाम भोपाल की वास्तविक शासक रानी कमलापति के नाम किया जिन्होंने मुस्लिम शासकों से युध्द में अपने 16 वर्षीय बेटे के शहीद होने पर अपने सम्मान की रक्षा के लिए तालाब में जलसमाधि ले ली थी। 


मंत्री श्री सिंह ने बताया कि भाजपा सरकार ने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर अवकाश घोषित किया। आदिवासी समाज के विकास और कल्याण के लिए अपने योजनाएं बनाईं। उन्होंने बताया कि एकलव्य आवासीय विद्यालयों में जनजाति समाज के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की तरह अच्छी शिक्षा नि: शुल्क मिलती है। सीएम राइज स्कूलों में भी उन्हें शिक्षा मिलेगी। गरीब कल्याण महाअभियान के तहत जनजाति समाज के लिए पीएम आवास, फ्री राशन, आयुष्मान के तहत फ्री इलाज, जमीनों के पट्टे, जंगल की वनोपज पर अधिकार, खेती और मकान के पट्टे आदिवासी समाज को दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खुरई विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी समाज के अनेक परिवारों को पीएम आवास के लिए 2.5 लाख रुपए दिए गए हैं। मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के बीमार व्यक्तियों को आयुष्मान योजना की राशि से अधिक खर्च होने पर वे अपनी तरफ से भोपाल, सागर ले जाकर इलाज कराते हैं। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आदिवासी समाज की बेटियों की शादियां क्षेत्र में हो रही हैं, जिसमें 56 हजार भाजपा सरकार की ओर से दिए जाते हैं।